अपराधियों के हौसलें बुलंद, गांव की रोही में फिर सामूहिक दुष्कर्म

अपराधियों के हौसलें बुलंद, गांव की रोही में फिर सामूहिक दुष्कर्म

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है कि पिछले एक सप्ताह से लगातार हत्या और दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे है। गुरुवार को नोखा तहसील के सोवा गांव में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या तक कर डाली। वही एक ओर मामला प्रकाश में आए है जो जिले के लूणकरणर तहसील का है। पुलिस ने इस मामले में बीकानेर में भाटों के बास के निवासी भंवरलाल ब्राहम्‍ण पुत्र जगदीश, कोलासर निवासी रोहित उपाध्‍याय तथा दो अन्‍य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीडिता ने गुरुवार की देर रात को दर्ज इस मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों 4-5 अगस्‍त की देर रात 1 बजे उसे डरा धमकाकर घर से बाहर बुलाया। अपनी गाडी में उठाकर ले गए। गांव मकडासर की रोही में सुनसान जगह पर पहले भंवरलाल व बाद में अन्‍य ने बारी बारी से दुष्‍कर्म किया। फर्जी कागजों पर हस्‍ताक्षर करवाये तथा परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देकर घना के बारे में किसी को बताने से मना किया। घटना के बाद वह डर गई, बाद में हिम्‍मत कर मां को पूरी बात बताई और आज 13 अगस्‍त को पुलिस को रिपोर्ट की। पीडिता के अनुसार आरोपी भंवरलाल उसे पूर्व में गांव के एक शादी समारोह में नवबर 2019 में मिला था। उस शादी समारोह के बाद आरोपी भंवरलाल उसके पीछे पीछे उसके घर आ गया था। उसने तब भी रात के समय में उसके ही घर में उससे जबरन दुष्‍कर्म किया था। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-2-एन 376डी, 384, 365 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सीओ लूणकरनसर गिरधारीलाल ढाका आरपीएस कर रहे हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |