
चोरों के हौसलें बुलंद, कोर्ट के कम्प्यूटर कक्ष में घुसे चोर, किया कॉपर वायर पार
















श्रीगंगानगर। जिला एवं सेशन न्यायालय के कंप्यूटर कक्ष के एसी की कॉपर वायरिंग को अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं। घटना 18 दिसंबर को दोपहर से शाम के बीच होना बताया गया है। कोर्ट के कर्मचारी के परिवाद पर कोतवाली थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएचओ रणवीरसिंह मामले की जांच कर रहे हैं। कोर्ट कर्मचारी जयपुर के मानसरोवर निवासी संजय शर्मा ने दी रिपोर्ट में बताया है कि सेशन न्यायालय के कंप्यूटर कक्ष के 8 एसी की कॉपर वायर को अज्ञात चोर 18 दिसंबर दोपहर 12 से शाम 5 बजे के बीच चुराकर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कैंपस के अंदर और बाहर लगे सीसी कैमरों के फुटेज देखे हैं। इनमें कोई आरोपी वारदात करने वाला आते-जाते दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस ने बताया कि कैंपस के पीछे रेलवे लाइन है। अज्ञात आरोपी पीछे से आए और 8 एसी की वायरिंग काटकर ले गए। अज्ञात आरोपियों की पड़ताल की जा रही है।


