कांग्रेस व समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी कल से, उदयपुर पहुंचने के निर्देश

कांग्रेस व समर्थित विधायकों की बाड़ेबंदी कल से, उदयपुर पहुंचने के निर्देश

बीकानेर. राज्य सभा चुनाव से पहले विधायकों की बाड़ेबंदी 2 जून यानि कल से शुरू होगी। इसके लिए सभी विधायकों को सीधे कल शाम तक उदयपुर पहुंचने के निर्देश दिए गए है। उदयपुर के होटल ताज अरावली में कांग्रेस और समर्थित विधायकों की भी बाड़ेबंदी होगी। इस होटल में कुछ दिन पहले कांग्रेस का चिंतन शिविर हो चुका है। कई विधायकों को चार्टर प्लेन से उदयपुर ले जाया जाएगा। 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है। कांग्रेस अपने विधायकों की तोडफ़ोड़ से बचाने को 2 जून से बाड़ेबंदी करेगी वहीं भाजपा का प्रशिक्षण शिविर 7 जून की बजाय 5 जून से शुरु होगा। मुख्यमंत्री आवास पर देर सायं मीटिंग हुई जहां तीनों प्रत्याशी के अलावा पार्टी विधायक तथा 10 निर्दलिय विधायक शामिल रहे। बलजीत यादवए रमीला खडिया व खुशवीर जोरावर नहीं आए। बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली संदीप यादव व लाखन मीना के ने आने  से भी चर्चाएं जोरों पर रही। कांग्रेस इनमें लगातार संपर्क में है। उधर निर्दलीय भाजपा समर्थित डॉ. सुभाष चन्द्रा ने कहा कि उन्हें 41 से ज्यादा वोट मिलेगें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |