भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी

भाजपा प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी

बीकानेर। शहर की सरकार के मतदान के बाद परिणामों से पहले दोनों राजनीतिक पार्टियों ने सतर्कता बरतते हुए रणनीति बना ली है। जिसके तहत प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी और जीतने वाले निर्दलियों की फेरिहस्त तैयार कर ली गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के प्रत्याशियों को रविवार दोपहर को एक जगह बुलाकर उन्हें जिले के लिये किसी होटल में रूकवा गया है। बताया जा रहा है कि सभी अस्सी प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की गई है। इसके अलावा कांग्रेस ने जीत से आश्वस्त होकर निर्दलियों की लिस्ट बनानी शुरू कर दी है जो जीतने की कगार पर है। ये भी पता चला है कि उन निर्दलियों से संपर्क भी साधा गया है। ताकि महापौर चुनाव तक इनको अपनी ओर किया जा सके।
कई प्रत्याशी छिपा रहे है मुंह
जानकारी मिली है कि कई प्रत्याशी बाड़ेबंदी से बचने के लिये छिप रहे है। यही नहीं कईयों ने तो अपने मोबाइल भी बंद कर दिये है। कुछ ऐसा ही मंजर निर्दलिय प्रत्याशियां का है। जिन्होंने अपने अधिकृत नंबरों को बंद कर दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |