Gold Silver

छत्त पर मोमबती जलाएं और भारत माता के लगाएं नारे, कलक्टर ने की अपील, जानिए वायरल सच

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। करगिल विजय दिवस के अवसर पर बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले में किसी सिरफिरे ने जिला कलेक्टर के नाम से एक अपील जारी कर दी, जिसमें उनके नाम, पदनाम और मुहर से एक आदेश जारी हुआ बताया। इस आदेश में कहा गया कि आज अपनी छत पर मोमबत्ती जलाएं और भारत माता की जयकार लगाएं। हालांकि इस पत्र की ड्राफ्टिंग से ही लग रहा था कि यह मामला संदिग्ध है, लेकिन मुहर आदि से लग रहा था कि सही भी हो सकता है। इस बीच हनुमानगढ़ कलेक्टर जाकिर हुसैन तक भी यह बात पहुंची तो उन्होंने पीआओ के माध्यम से विशेष सूचना के तहत एक आदेश जारी किया ताकि लोग भ्रमित न हों।

Join Whatsapp 26