
रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के गांव भरूखीरा में अवादा फाउण्डेशन द्वारा नव किरण नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र और कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ शोभासर सरपंच जंगीरो देवी ने किया। जिसमें गांव के बच्चे,युवा और महिलाएं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूरा होने पर यह उनके कौशल को बढ़ाएगा और रोजगार सृजन के स्त्रोत के रूप में जोड़ेगा। कार्यक्रम में मीरचंद,मांगे खान सहित स्कूल शिक्षक,ग्रामीणजन तथा अवादा फाउण्डेशन की सीएसआर टीम से मनीष पांडे,नेहल नारंग,शिवाशुं पांडे तथा मनमोहन अग्रवाल उपस्थित रहे।


