[t4b-ticker]

कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, खाते में आएगी मोटी रकम, PM मोदी करेंगे ऐलान!

7th Pay Commission Latest Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ये महीना कई खुशखबरी लाने वाला है. सितंबर में कर्मचारियों को 3 बड़े तोहफे मिलने वाले हैं. पहला तोहफा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) को लेकर है, क्योंकि इसमें एक बार फिर 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने वाली है. दूसरा तोहफा, बकाया DA एरियर पर सरकार से चल रही बातचीत पर फैसला आ सकता है. वहीं तीसरा तोहफा प्रोविडेंट फंड (PF) से जुड़ा है जिसके तहत पीएफ खाते में ब्याज के पैसे अगस्त के अंत तक या सितंबर में आएगा. यानी कर्मचारियों के खाते में इस महीने मोटी रकम आने वाली है.

 

15 साल में बन जाते करोड़पति
जी हां… अगर आपने भी 15 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आपका ये पैसा आज करोड़ों में बदल गया होता. सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर (Solar Industries shares) भारतीय शेयर बाजार में मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं, जिसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

91 गुना दिया शेयर ने रिटर्न
सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर्स की लिस्टिंग के बाद से अबतक कंपनी के शेयर्स निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है. पिछले 15 सालों में सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत लगभग ₹20 से बढ़कर ₹3,827 हो गई है. इस लंबी अवधि में स्टॉक ने निवेशकों को लगभग 91 गुना रिटर्न दिया है.

 

पिछले 1 महीने में कितना बढ़ा स्टॉक?
पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर 4.70 फीसदी की तेजी के साथ 3,723.45 के लेवल पर पहुंच गए हैं. वहीं, पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 8.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर की कीमत में 283.65 रुपये का उछाल देखने को मिला है. पिछले एक महीने में सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत ₹3439 से बढ़कर ₹3,723.45 हो गई है.

YTD समय में कैसी रही स्टॉक की चाल?
6 महीने पहले का चार्ट देखेंगे तो बता दें 24 मार्च को शेयर की वैल्यू 2658 के लेवल पर थी. इस अवधि में स्टॉक की वैल्यू 40.05 फीसदी यानी 1,064.70 रुपये बढ़ी है. YTD समय में शेयर ने निवेशकों को 55.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी जनवरी 2022 से लेकर अबतक शेयर की वैल्यू 1,334.65 रुपये बढ़ी है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज की खुशखबरी मिल सकती है. गौरतलब है कि इस महीने के अंत तक पीएफ खाताधारकों के बैंक खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर हो सकता है, क्योंकि अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पीएफ की गणना हो चुकी है. बताया जा रहा है इस बार 8.1% के हिसाब से इस बार पीएफ का ब्याज खाते में आएगा.

Join Whatsapp