बड़ी खबर : कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली बोनस, सीएम ने दी मंजूरी

बड़ी खबर : कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली बोनस, सीएम ने दी मंजूरी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सरकार ने कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने का फैसला किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने को मंजूरी दी है। इससे सरकार के लगभग 6 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। राज्य सेवा के अफसरों को छोड़कर ग्रेड पे-4800 अथवा पे लेवल एल-12 तक के कर्मचारी बोनस के दायरे में आएंगे। पंचायत समिति और जिला परिषद कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा। हर कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए तक का बोनस मिलेगा, जिसमें से 75 प्रतिशत पैसा नकद और 25 प्रतिशत कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि (जीपीएफ) खाते में जमा की जाएगी। बोनस से सरकार पर लगभग 500 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। हर सरकार दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बोनस देती रही है। सीएम की मंजूरी के बाद वित्त विभाग इसके ऑर्डर जारी कर रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |