[t4b-ticker]

उपार्जित अवकाश बढ़े तो कर्मचारी बच जाएंगे आर्थिक हानि से:शर्मा

बीकानेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ लोकतान्त्रिक के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर के मांग की है कि, कोविड़ 19 से उपजे राज्य की आर्थिक स्थिति के कारण सरकार ने कर्मचारियों के उपार्जित अवकाशों का नगद भुगतान पर अघोषित रोक लगा रखी है तथा कई कर्मचारियों के खाते में उपार्जित अवकाश 300 से अधिक हो गये है। जिससे 300 से ऊपर के अवकाशों के लेप्स होने का खतरा उतपन्न हो गया।इस बात से कर्मचारियों को काफी आर्थिक हानि हो जायेगी।अत: संगठन सरकार से मांग करता है कि इस स्थिति में कर्मचारी के खाते में कुल जमा उपार्जित अवकाशों की संख्या को 300 से बढ़ा कर 330 की जाये। जिससे कर्मचारी भविष्य में नगद भुगतान ले सके। महासंघ लोकतान्त्रिक के प्रदेश महामंत्री धूमल भाटी प्रदेश संगठन महामंत्री रमेश तिवारी प्रदेश सचिव चंद्रेश गहलोत सभी ने एक स्वर के अंदर सरकार से मांग की है कि इस मांग को पूरा करने से कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी ।

Join Whatsapp