[t4b-ticker]

कर्मचारियों ने भरी हुंकार, कलेक्ट्रेट के सामने जलाई प्रतियां

  • अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के 11 सूत्री मांग पत्र के पक्ष में प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय पर हजारों कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया ।
  • बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट के सामने करचारियों ने सामंत कमेटी की सिफारिशों की प्रतियां जलाई।

खुलासा न्यूज बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला बीकानेर के बैनर तले दिनांक 07-02-2025 शुक्रवार को सांय 4 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय पर 11 सूत्री मांग पत्र के पक्ष में एवं श्री खेमराज चौधरी समिति की रिपोर्ट के विरोध में होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सभी घटक संगठनों के नेतृत्वकारी साथियों के आव्हान पर कर्मचारी कलेक्ट्रेट के सामने एकत्र हुए।
पृथ्वीराज लेघा जिलाध्यक्ष, मनोज सुथार जिला महामंत्री ने बताया कि सरकार के सामने 11 सूत्री मांग पत्र को लागू करवाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। सालों से केवल समझौता किया जा रहा है। किसी भी मांग पर आज तक सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई। इस बाबत पूरे प्रदेश के कर्मचारी आज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है। कलेक्टर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा है। पदाधिकारियों का कहना है कि सामंत कमेटी की सिफारिशें सत्ता के इशारों पर तैयार की गई है, जिसमें कर्मचारियों के साथ कुठाराघात किया गया है। इसलिए सामंत कमेटी की सिफारिशों को मंजूर नहीं किया जाकर कर्मचारी हितों में शीघ्र फैसला किया जाए। पुरानी पेंशन स्कीम को पुन: बहाली की भी मांग कर्मचारियों द्वारा की गई।

Join Whatsapp