हीट वेव के चलते इस विभाग के कार्मिकों को नहीं मिलेगा अवकाश

हीट वेव के चलते इस विभाग के कार्मिकों को नहीं मिलेगा अवकाश

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हीट वेव और लू को देखते हुए पशुपालन विभाग ने पशु चिकित्सा संस्थाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत नहीं करने के आदेश जारी किए हैं। पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ शिव प्रसाद जोशी ने बताया कि जिले में पशु चिकित्सा संस्थाओं के कार्मिकों को किसी भी प्रकार का अवकाश नहीं दिया जाएगा। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने क्षेत्र के अधीनस्थ ग्रामों में गर्मी को देखते हुए पशुओं को गर्मी से सुरक्षा के उपाय, देखभाल व प्रबंधन तकनीकों से ग्राम वासियों को अवगत करवाना होगा। पशुपालन विभाग ने जिले में हीट वेव को देखते हुए पशुपालकों से आग्रह किया कि व अपने पशुओं को गर्मी में बाहर ना निकालना व उन्हें दिन में एक बार पानी से नहलाएं। उन्होंने बताया कि पशुपालक पशुओं को चीनी एवं नमक के मिश्रण का सेवन करवाएं? ताकि गर्मी का असर कम हो सके। छोटे पशुओं को पंख अथवा कूलर में रखा जाए।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |