
फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने की धोखाधड़ी, मामला दर्ज






फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
बीकानर। कोर्ट इस्तगासे के जरिए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा बास निवासी सीताराम पुत्र सुगनाराम आचार्य ने दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने 14 हजार रुपए डाउन पेमेंट पर उसे 18 किश्तों पर मोटरसाईकिल फाइनें पर दिलवाई। जिसका उसने पहली किश्त भर दी, मगर आगे की दो किश्ते डयू होने पर कलेक्शन वालों ने उससे उसकी मोटरसाईकिल छीन कर ले गये। जिस पर उसने श्रीराम फाइनेंस वालों को कहा कि उसकी दो किश्ते काटकर उसके 14 हजार रुपए में से बकाया वापस दे दो। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसे रुपए नहीं दिये व 18 माह बाद कंपनी से उसे लोन राशि भरने का नोटिस आ गया। जबकि उसके पास मोटरसाईकिल ही नहीं थी। उक्त मोटरसाईकिल को रिकवरी वालों ने वापस जमा न करवाकर उपयोग में लेने लग गये। इस पर उसके साथ धोखाधड़ी की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित राजेश आचार्य तत्कालीन एम.ई श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड शाखा कार्यालय रानी बाजार, नवरतन स्थानीय डीलर गणपति बजाज गंगाशहर पेट्रोप पंप से पहले केईएम मोटर्स के पास नोखा रोड, राकेश (कलेक्शन मैन) श्रीराम सिटी यूनियन फाईनेंस लिमिटेड शाखा कार्यालय रानी बाजार, अधिकृत अधिकारी/कर्मचारी श्रीराम सिटी यूनियन फाईनेंस लिमिटेड शाखा कार्यालय रानी बाजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


