
मजदूर दिवस पर मानवाधिकार सुरक्षा द्वारा कर्मचारियों का किया सम्मान






खुलासा न्यूज बीकानेर। मानवाधिकार सुरक्षा संघ बीकानेर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। मानवाधिकार सुरक्षा संघ की प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह के निर्देश अनुसार वह जिला सचिव रजनी मेहता के नेतृत्व में रानी बाजार स्थित विशी मोटर्स सर्विस सेंटर पर कार्य करने वाले वर्कर्स को अल्पाहार व उन्हें माला और शॉल पहनाकर सम्मान दिया गया। संस्था की प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह ने बताया की जब होगा श्रमिकों का विकास तभी देश की तरक्की का होगा विकास, इसलिए दुनिया के सभी मजदूरों को सम्मान पाने का पूरा हक है। इस कार्यक्रम में मानवाधिकार सुरक्षा संघ की टीम से अरुण अग्रवाल, दिनेश भटनागर, विजय पवार, गिर्राज गहलोत, हिमांशु शर्मा, किशन जोशी, मनीषा सुथार, बसंती और रजनी मेहता जी का बहुत सहयोग रहा।


