Gold Silver

कर्मचारियों की अब खेर नहीं,ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाई तो रुकेगा वेतन

खुलासा न्यूज बीकानेर। शिक्षा विभाग ने कर्मचारियों की लेटलतीफी को देखते हुए एक नई व्यवस्था लागू की है जिसमें कर्मचारियों को अब कार्यालय समय में पहुंचकर ऑनलाइन हाजिर लगानी होगी। अगर कोई कर्मचारी कार्यालय लेट आयेगा या ऑनलाइन हाजिर नहीं लगी तो उसका वेतन कटेगा यह व्यवस्था 1 सित. से लागू होगी। कर्मचारियों को शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था कर रखी है। बावजूद इसके कई कर्मचारी समय पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रहे हैं। इसे शत-प्रतिशत लागू करने के लिए शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था बनाई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।यह नई व्यवस्था स्कूलों और कार्यालयों में कार्यरत सभी कार्मिकों पर लागू होगी।
पिछले महीने 291 स्कूलों के स्टाफ ने नहीं लगाई ऑनलाइन हाजिरी, 32 सीडीईओ को मिला नोटिस
राज्य में 32 जिलों के 291 स्कूलों के स्टाफ ने 1 जुलाई से 13 जुलाई तक ऑनलाइन हाजरी नहीं लगाई थी।। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिले के सीडीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति

Join Whatsapp 26