
इस विभाग सितंबर का वेतन नहीं मिलने से कई समस्याओं से जूझ रहे है कर्मचारी






खुलासा न्यूज बीकानेर। RSRTC Retired Employees, Association,Bikaner शाखा के मुख्य पदाधिकारियों की वर्चुअल कोन्फ्रेंस हुई जिसमें प्रमुख मुद्दों… रोडवेज के करमचारियों को माह सितंबर की पेंशन व वेतन आज तक नहीं मिलने से करमचारियों के दैनिक उपभोग्य दवाइयों, भोजन व दुकान से लिए गये उधार सामान की चुकारी की चिंता व मानसिकता पीड़ा और रही सही वरिष्ठों में कोरोना फेलने की भय की स्थिति बनी हुई है।पेंशन न मिलने की टेंशन बिमारियों को बढने का न्यौता मिलने का सदा भय बना रहता है।जब से कोरोना महामारी,लोकडाऊन हुआ है तब से अन्य उद्योगों के साथ साथ रोडवेज के बस संचालन पर प्रतिकूल असर होने से दैनिक आय में गिरावट रहने से नियमित पेंशन,वेतन के लाले पड़ रहे हैं। सितंबर माह के वेतन,पेंशन आज तक नहीं मिले हैं।रोडवेज प्रशासन डीजल,टायर,आयल,स्पेयर पाट्र्स के भुगतान वेतन ,पेंशन से पहले कर देने के बाद रोडवेज करमचारियों को देने के लिए फंड बचता ही नहीं है और रोडवेज करमचारीगण अपने वेतन,पेंशन को प्रत्येक माह विलंबित की 25..26 तारीख तक इंतजार करते रहते हैं।शाखा सचिव गिरधारीलाल ने कहा कि अभी कोरोना महामारी एडवाइजरी व धारा 144 लगने से इन आदेशों की पालना भी वरिष्ठता ,समझदार नागरिक होने से इसे जरूरी समझते हुए मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज उठाने पर मजबूर हो गये हैं। बीकानेर आगार में 390 रिटायर्ड करमचारियों के निगमित पेंशन लगभग 14 करोड़ का भुगतान होता है।
सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रोडवेज के मुख्यालय जयपुर के अधकारियों को पत्र लिख कर शीघ्रातिशीघ्र माह सितंबर के वेतन व पेंशन का फंड जारी कर भुगतान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। वेतन व पेंशन भुगतान में और अधिक विलंब होने पर आज मिटिंग में सर्व सहमति से निर्णय लेते हुए बीकानेर आगार कार्यालय के समक्ष धरना लगाया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। वेतन,पेंशन राजस्थान के सभी आगारों में भुगतान नहीं किया जाने से सभी रोडवेज करमचारियों में भारी आक्रोश


