Gold Silver

कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता मिल सकता है

दिल्ली। सबकुछ ठीक रहा तो केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ता और राहत पर होली तक फैसला हो सकता है। अब तक के पैटर्न को देखें तो होली तक छमाही की महंगाई भत्ते का ऐलान हो जाता है। हालांकि, पिछले साल कोरोना की वजह से भत्ते पर रोक लगाई गई थी, जिसे जुलाई 2021 में रिलीज कर दिया गया।
कितनी बढ़ोतरी की उम्मीद: ऐसी उम्मीद है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते या राहत पर 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो जाएगा। वहीं, पेंशनभोगियों की महंगाई राहत में भी 3 फीसदी की दर से बढ़ोतरी के बाद 34 फीसदी हो जाएगी। डीए में बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा। वहीं, डीआर के जरिए पेंशनभोगियों के पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक साल में दो बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी की जाती है। ये बढ़ोतरी छमाही आधार पर की जाती है। बहरहाल, सरकार के इस फैसले से करीब 48 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारी और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर लाभान्वित होते हैं।

Join Whatsapp 26