Gold Silver

पंचायत चुनाव में कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, ऑन ड्यूटी वोटर्स के आईडी करता रहा चेक

जोधपुर। देश में चल रहे कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में पंचायत चुनाव आयोजित किए गए। राजस्थान देश में कोरोना संक्रमण काल के बीच चुनाव करवाने वाला पहला राज्य बन गया। इसे लेकर काफी चर्चा भी हो रही है। लेकिन जोधपुर में इसी पंचायत चुनाव के बीच एक बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। यहां आऊ पंचायत समिति के सुवाप पंचायत में बीच चुनाव ड्यूटी वाला एक कर्मचारी कोराना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद प्रशासन और लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद आऊ सीएचसी से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची । वहीं इसके बाद कोरोना पॉजिटिव शख्स को एम्बुलेंस से वहां से भेजा गया।
चुनाव ड्यूटी में करता रहा ग्रामीणों की आईडी चेक
मिली जानकारी के अनुसार पॉजिटिव निकले व्यक्ति की ड्यूटी चुनाव में वोटर आईडी चेक करने में लगी थी। लिहाजा जिनसे वो संपर्क में आया उनकी सैकड़ों में हैं। इधर ग्रामीणों का कहना है कि जिन कर्मचारी की जांच 25 तारीख को हुई है उन कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगानी चाहिए , ये उच्च अधिकारियों की लापरवाही है।
अब उठ रही सभी की कोरोना जांच की मांग
इस मामले में आऊ सीएचसी से पहुंचे नर्सिंग कर्मी लादूराम विश्नोई का कहना है कि सुवाप ग्राम पंचायत में मौजूद अधिकारियों व कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी मतदाताओं को कोरोना की जांच करवानी अनिवार्य है। हालांकि अभी इसे लेकर फैसला नहीं लिया गया है। आपको बता दें कि प्रदेश के गंगानगर, धौलपुर, दौसा, चूरू, बीकानेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, बारां, अलवर, अजमेर, प्रतापगढ़ और सीकर जिले की पंचायत समितियों की 974 ग्राम पंचायतों में सोमवार को पंचायत चुनाव करवाए गए थे।

Join Whatsapp 26