
मोटरसाइकिल फिसलने से कर्मचारी हुआ घायल






बीकानेर। यहां से करीब 4 किमी दूर राजमार्ग 62 पर लालेरा की तरफ मंगलवार सुबह बाइक फिसलने से विद्युत निगम का एक कर्मचारी गंभीर घायल हो गया। जिसे महाजन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ निवासी बैरम खां बांगड़वा लूनकरनसर स्थित विद्युत निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में कार्यरत है। वह बाइक द्वारा सूरतगढ़ से लूणकरणसर स्थित अपने ऑफिस जा रहे थे। महाजन से पहले बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में बांगड़वा गंभीर रूप से घायल हो गया। आपातकालीन एम्बुलेंस 108 की मदद से घायल को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। सूचना पर महाजन पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई। विद्युत निगम के महाजन कार्यालय से कनिष्ठ अभियंता कालूराम प्रजापत, रोहिताश चौधरी व अन्य कर्मचारी भी हॉस्पिटल पहुंचे व घायल की सुध ली।प्राथमिक उपचार के बाद घायल को 108 की मदद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया।


