चालू लाइन में काम करवाने से कर्मचारी की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

चालू लाइन में काम करवाने से कर्मचारी की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

चालू लाइन में काम करवाने से कर्मचारी की मौत, प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

बीकानेर। बिजली के करंट से एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना 2 दिसंबर की है, जब गजनेर स्थित एक प्लांट में काम करते समय करंट लगने से कर्मचारी की जान चली गई। मृतक की पहचान राजपाल के रूप में हुई है, जो रेज पावर एक्सपर्ट प्रा.लि. प्लांट में कार्यरत था। मृतक के भाई अमर सिंह ने गजनेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, प्लांट के हेड और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते राजपाल को चालू लाइन में काम करने के लिए कहा गया, जिससे उसे करंट लग गया।

घटना के बाद राजपाल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रार्थी अमर सिंह का कहना है कि प्लांट प्रबंधन और कर्मचारियों की लापरवाही इस घटना के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

गजनेर पुलिस ने अमर सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्लांट प्रबंधन और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े सभी तथ्यों की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |