
जीएसएस पर पहुंचकर कर्मचारी के साथ की मारपीट, मामला दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट कर सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुचानें का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी दुलीचंद स्वामी तकनीकी सहायक नाथूसर ने रतनसिंह,प्रभातसिंह,जेठुसिंह, राजुसिह व दो अन्य लोगों के खिलाफ पांचू थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना २७ फरवरी की रात करीब पौने दस बजे नाथूसर जीएसएस की हैं। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर जीएसएस पर प्रवेश किया और गाली गलोच करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली गलौच करने से मना किया तो आरोपियेां ने प्रार्थी के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की और सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


