Gold Silver

भाटी को भावपूर्ण विदाई,अधिवक्ताओं ने कार्यों को सराहा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर द्वारा बीकानेर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन लाल घाटी का स्थानांतरण हो जाने के उपलक्ष में विदाई समारोह का आयोजन बार एसोसिएशन अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बार सभापति मुमताज़ अली भाटी,बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा,अतिरिक्त सेशन जज सुश्री मीनाक्षी जैन,बार सचिव जितेन्द्र सिंह आदि मंचस्थ अतिथि रहे। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए मदन लाल भाटी ने कहा कि जब मैं बीकानेर आया तो मेरे उच्च अधिकारियों ने मुझे कहा आप को उस सरजमीन पर भेजा जा रहा है,जंहा से कई विद्धवान हाईकोर्ट जज ओर कई जिलों के नामचीन जिला एंव सत्र न्यायधीश दिए। ऐसे न्याय प्रिय बीकानेर में कुछ नया करने के उद्देश्य के में यहां आया। बीकानेर के अधिवक्ताओं ओर जनता के सहयोग से में ओतप्रोत हूं। अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित बताया कि मदन लाल भाटी के 2 वर्षीय कार्यकाल में बीकानेर बार और बेंच में कई नए आयाम स्थापित किए और बार बेंच के मधुर संबंधों के साथ-साथ मानवीय मूल्यों पर मदन लाल भाटी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है ऐसे अधिकारी का बीकानेर से स्थानांतरण निश्चित रूप मन को व्यथित करने वाला है हम सब भाटी को भावपूर्ण विदाई देते है। बार एसोसिएशन के जनसम्पर्क अधिकारी एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन लाल भाटी को साफा,शॉल व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत करने वालो में बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट मोहनलाल जाजड़ा,उप कोषाध्यक्ष यशपाल तंवर,कोषाध्यक्ष एडवोकेट जगदीश सेवग,कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नायक,एडवोकेट धने सिंह राठौड़,विजय पुरोहित,हरिनारायण सारस्वत, घनश्याम ओझा, मुमताज अली कुरेशी,सैयद अनवर अली,बिहारी सिंह राठौड़, संजीव राजवंशी,दामोदर शर्मा,ओमप्रकाश हर्ष,सोमदत्त पुरोहित,मोहन मोदी,मनोज भादाणी,चतुर्भुज सारस्वत, पुष्पेंद्र चौधरी,ओमप्रकाश हर्ष,प्रेम नारायण हर्ष,ओम प्रकाश शर्मा,प्रेम प्रकाश मदान,असगर अली,महेंद्र जैन,अशोक प्रजापत,संजीव जोशी,शैलेंद्र शर्मा,अजय जोशी योगेश पारीक,पारसनाथ,राजेंद्र शिमला,चंद्रशेखर हर्ष,सुखदेव ब्यास सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण शामिल हुए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमल भाटी ने अंत में बार एसोसिएशन के लिए एक बड़ी घोषणा की। जिसके अंतर्गत बीकानेर कोर्ट परिसर मेंआने वाली चार स्थानों की को बार एसोसिएशन बीकानेर को समर्पित किया। मुख्य रूप से
1.नवीन न्यायालय भवन बीकानेर से अंडर ग्राउंड में स्थित गेट व लाइब्रेरी के पास स्थित भूमि ।
2. जिला न्यायालय परिसर में स्थित बाररूम संख्या चार एवं सुलभ शौचालय के मध्य स्थित खाली भूमि
3. जिला न्यायालय परिसर बार रूम संख्या 4 पास स्थित शौचालय के पीछे खाली भूमि ।
4. जिला न्यायालय परिसर बीकानेर में स्थित मोदी कैंटीन के पास केंद्रीकृत अभिलेख शाखा भवन के कोने पर सीढिय़ों के नीचे स्थित स्टोररूम उक्त घोषणाओं के साथ ही पूरा मीटिंग हॉल तालियों की से गुंजायमान हो गया सभी अधिवक्ताओं ने  मदन लाल भाटी जी का आभार व्यक्त किया । समारोह के अंत में बार एसोसिएशन जनसंपर्क अधिकारी एडवोकेट अशोक प्रजापत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Join Whatsapp 26