Gold Silver

मनेरगा में सरकारी रुपए का गबन, कोई नहीं हुई कार्यवाही

बीकानेर । जिले के नोखा पंचायत समिति नोखा के सिंजगुरु गांव में मनरेगा के तहत सरकारी रुपए के गबन होने के मामले में ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत समिति के विकास अधिकारी को अवगत कराया गया। मगर अधिकारियों की अनदेखी से सरकार के लाखों रुपए के गबन पर लीपापोथी होती नजर आ रही है। ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है।
मंगलवार को सिंजगुरु पंचायत के रामनिवास पिलानिया के नेतृत्व में ग्रामीणों नोखा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर सिंजगुरु में हुए घटिया निर्माण कार्यो की जांच करवाने एवं उक्त कार्यों का भुगतान रोकने की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने 10 सूत्री मांगे रखी है व समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में गौरीशंकर कुम्भाराम, बसीराम, रामकरण, जगदीशप्रसाद, ओमप्रकाश, मघाराम, हिराराम, रामकरण, बजरंगलाल के हस्ताक्षर अंकित है।

Join Whatsapp 26