सरंपच व ग्राम विकास अधिकारी पर गबन का मामला दर्ज

सरंपच व ग्राम विकास अधिकारी पर गबन का मामला दर्ज

,बीकानेर। सरंपच और ग्राम विकास अधिकारी पर ख्ेाल मैदान के पैसे गबन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बरसलपुर ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्रसिंह मेड़तिया ने सरपंच उम्मेदसिंह,तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी कुशाल ङ्क्षसह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना ग्राम पंचायत बरसलपुर में वर्ष 2016-2017 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वर्ष 2016-2017 में बीएडीपी योजना के अंतर्गत बरसलपुर में खेल मैदान के लिए कार्य स्वीकृत हुआ था। प्रार्थी ने बतााया कि सहायक अभियंता बज्जू खालसाा और सहायक लेखाधिकारी प्रथम की रिपोर्ट के अनुसार 16.94 लाख में से 4.11 लाख रूपए का ही व्यय हुआ। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उक्त कार्य पर लेखा अनियमितता एंव राशि का दुरूपयोग होने के कारण आरोपियों ने मिलकर बची हुई राशि का गबन कर लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |