
बीकानेर में जीओ टॉवर कम्पनी में गबन, मैनेजर ने तीन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा






खुलसा न्यूज़, बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर रिलायंस जीओ टॉवर कम्पनी का तेल का गबन करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मैनेजर ने तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले की जांच थानाधिकारी जसवीर कुमार खुद कर रहे है।
मैनेजर योगेन्द्र सिंह पुत्र ओंकारसिंह राजपूत निवासी तिलकर नगर हाल मैनेजर रिलायंस जीओ का आरोप है हेमन्त पूनिया, दिव्य प्रताप, अशोक कुमार ने धोखाधड़ी कर रिलायंस जीओ टॉवर कम्पनी का तेल का गन किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


