
शर्मनाक: अधेड़ ने 10 साल की बच्ची के साथ मंदिर में की ऐसी हरकत की लोगों ने जमकर पीटा






चूरू। जिले के सरदार शहर कस्बे के श्याम मंदिर में दर्शन करने आई 10 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। इसमें आरोपी 52 साल का व्यक्ति है। घटना 27 मार्च की है। जहां आरोपी राकेश ने मंदिर में बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की। आरोपी को ऐसा करता देख कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और बच्ची को आरोपी से छुड़ाया।
पीडि़त पक्ष के परिजन ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 27 मार्च को 10 साल की बच्ची श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए गई हुई थी। मंदिर परिसर में राकेश कुमार शर्मा ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की। जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में दिखने के बाद मंदिर में उपस्थित लोगों ने बच्ची को आरोपी से छुड़ाया। वहीं, आरोपी को मंदिर परिसर में जमकर पिटा। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसे दो दिन की रिमांड के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया। जिसे अब चूरू जेल में रखा जाएगा।


