Gold Silver

शर्मनाक: अधेड़ मासूम बच्चियों को चॉकलेट का लालच देकर करता था दुष्कर्म

खुलासा न्यूज बीकानेर। चॉकलेट का लालच देकर दो बच्चियों के साथ कई बार की घिनौनी हरकत, पन्‍द्रह दिन के अंतराल में दो नाबालिग बच्चियों के साथ कई बार घिनौनी हरकत करने का मामला छह माह बाद सामने आया है। आरोपी इन बच्चियों को चॉकलेट व पैसे देने के बहाने अपने नए बने खाली मकान में ले जाकर अपने साथ सुलाता था और उनके शरीर के साथ खिलवाड किया करता था।बज्‍जू थाना पुलिस ने इस मामले में नगरासर गांव के निवासी गोरधनराम गोदारा पुत्र धौंकलराम के खिलाफ आईपीसी व पोक्‍सा एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एसआई नरेश कुमार निर्वाण दवारा की जा रही है। पीडित बच्चियों के परिजनों की ओर से शनिवार 1 मई को आधीरात को दर्ज मामले में पुलिस को बताया गया कि आरोपी गोरधन ने गत वर्ष 20 सितंबर से 6 अक्‍टूबर तक उसकी दोनों बच्चियों को चॉकलेट व पैसे देने के बहाने बहला फुसलाकर अपने नए बने खाली मकान में ले गया और वहां बच्चियों को अपने साथ सुलाकर दोनों के साथ घिनौनी हरकत की। पुलिस ने आरोपी गोरधन को गिरफतार कर लिया है।

Join Whatsapp 26