
शहर से आया शर्मसार करने वाला मामला सामने, पढे पूरी खबर






बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील थाने में एक पिता ने एक युवक के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज करवाया है उसने रिपोर्ट में बताया कि युवक सुरेन्द्र जाति जाट निवासर बहादुरगढ़ हरियाण ने उसकी 6 वर्षीय पुत्री के ऐसा काम किया जिससे वह अंदर तक हिल गया युवक ने उसके प्राइवेट पार्ट के साथ गंदी हरकत की तथा उसको जगह जगह से काट खाया। उसने मेरी पुत्री के साथ लैगिक हमला किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी सुषमा उनि को दी गई है।


