शर्मसार :  भाई के साथ रहती थी मासूम, BSC का छात्र हाथ पकड़कर अपने कमरे में ले गया; घर पहुंच कर बताई आपबीती

शर्मसार :  भाई के साथ रहती थी मासूम, BSC का छात्र हाथ पकड़कर अपने कमरे में ले गया; घर पहुंच कर बताई आपबीती

जयपुर एक बार फिर शर्मसार हो गया है। भाई के साथ किराए के मकान में रह रही मासूम के साथ युवक ने रेप किया। उसका भाई घर पर नही था। हाथ पकड़ कर बहला-फुसलाकर उसे अपने कमरे में ले गया। गांव पहुंच कर मासूम ने मां को पूरी बात कहीं। मोतीडूंगरी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक BSC का छात्र है और पिछले दो साल से किराए के मकान में रह कर पढ़ रहा है।

मोतीडूंगरी थाने के एसआई राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी अजय कुमार मीणा पुत्र गिर्राज मीणा निवासी डांगरवाडा, आंधी जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी अजय और पीड़िता एक ही किराए के मकान में रहते है। 10 साल की मासूम अपने भाई के साथ उनियारा गार्ड़न के पीछे कालोनी में किराए के मकान से रहती है। वहीं आरोपी अजय भी उसी मकान में दूसरे कमरे में किराए से रहता है। उन्होंने बताया कि घटना 24 जून की है। 6 जून को पीड़िता के परिजनों ने मोतीडूंगरी थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया है।

मासूम का भाई घर पर नहीं था और वह अकेली ही थी। इस दौरान अजय उसके पास कमरे में आया। पीड़िता का हाथ पकड़ कर अपने साथ कमरे में ले गया। कमरे में उसके साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर उसने पीड़िता को धमकाया। भाई जब कमरे पर आया तो उसने शर्म के कारण कुछ नहीं कहा। पीड़िता ने भाई को गांव जाने की बात कहीं। वह दौसा जिले के रहने वाले है। अचानक गांव जाने की बात पर भाई को अटपटा लगा। तब वह उसे गांव ले गया। गांव पहुंचने पर पीड़िता ने मां को पूरी बात कहीं। बच्ची से दुष्कर्म की बात का पता लगाने पर घर में कोहराम मच गया। गांव से जयपुर आकर परिजनों ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मासूम का मेडिकल जांच करवा लिया। बयानों के बाद आरोपी युवक अजय को गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp 26