Gold Silver

Elixir international School ने निबंध प्रतियोगिता के साथ मनाया पतंग महोत्सव

Elixir international School ने निबंध प्रतियोगिता के साथ मनाया पतंग महोत्सव

खुलासा न्यूज़। Elixir international School डागा चौक में पतंग महोत्सव मनाया गया बच्चों के लिए निबंध और पतंग बनाने की प्रतियोगिता रखी गई। इस बीच शाला संस्थापक शिव कुमार बिस्सा जी ने सभी विधार्थियों को पहलगांव में हुए निहत्थे पर्यटकों पर हुए हमले की जानकारी दी। तत्पश्चात प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी आचार्य शाला प्रमुख शिवकुमार बिस्सा, शाला संचालक ओमप्रकाश पारीक डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी के साथ स्कूल प्रतियोगिता
में‌ प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आए विधार्थियो को पुरस्कृत किया।
Elixir international School का उद्देश्य सभी को यह संदेश देना है की जल बचाओ पौधे लगाओ!

Join Whatsapp 26