50 लाख रुपए की प्रतिमाह चोरी हो रही थी बिजली, कार्रवाई करने गई टीम को लोगों ने घेरा, समझाईश के बाद माने

50 लाख रुपए की प्रतिमाह चोरी हो रही थी बिजली, कार्रवाई करने गई टीम को लोगों ने घेरा, समझाईश के बाद माने

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर कसाइयों के मोहल्ले में गुरुवार को उस समय तनाव हो गया, जब बिजली कंपनी और पुलिस अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। करीब सौ पुलिसकर्मियों के साथ बिजली कंपनी के अधिकारी कनेक्शन काटने पहुंच गए। यहां बड़ी संख्या में लोगों के घरों के कनेक्शन काट दिए गए। यहां तक कि बिजली के तार भी हटा लिए। कुछ देर कंपनी की कार्रवाई के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए और तनाव बढ़ता चला गया। बाद में स्थानीय लोगों ने समझाइश करके भीड़ को हटाया।
दरअसल, बिजली कंपनी के प्रतिनिधियों के पास अर्से से ये सूचना थी कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग बिजली चोरी कर रहे हैं। सामान्य कर्मचारियों के जाने पर उन्हें कनेक्शन नहीं काटने देते। इस पर गुरुवार सुबह ही बड़ी संख्या में पुलिस के साथ कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में बिजली कनेक्शन काट दिए गए। जानकारी के अनुसार, 80 से ज्यादा कनेक्शन कटने के बाद क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए। इस दौरान बिजली बंद कर दी गई। दरअसल, यहां बिजली चोरी हो रही थी। जिस पर कार्रवाई करने के लिए बिजली कंपनी की टीम पहुंची थी।

 

समझौते के बाद माने
इन लोगों ने पुलिस और कंपनी के प्रतिनिधियों को घेर लिया। सीओ सिटी श्रवणदास संत भी मौके पर पहुंचे। कोटगेट और सिटी कोतवाली के थानेदार भी मौके पर पहुंचे। बाद में पूर्व मेयर मकसूद अहमद ने मौके पर पहुंचकर वापस कनेक्शन जोडऩे की शर्त रखी। बाद में मकसूद अहमद के प्रयास से ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ है। शाम होते-होते कंपनी ने बिजली सप्लाई फिर से शुरू कर दी। गलत तरीके से काटे गए कनेक्शन भी वापस जोडऩे पर सहमति हुई है।

 

50 लाख रुपए हर महीने हो रही थी चोरी
बिजली कंपनी बीकेईएसल के स्पोक पर्सन अशोक शर्मा के अनुसार करीब 50 लाख रुपए की प्रति माह बिजली चोरी हो रही थी। यहां 10 वितरण ट्रांसफॉर्मर से आपूर्ति होती है। आज करीब 70 वीसीआर भरी गई। राशि का अनुमान देर रात तक ही पता चलेगा। करीब 35 पुलिसकर्मी और एसएचओ सदर, कोटगेट एसएचओ मौके पर मौजूद रहे।

एसडीएम सिटी कार्यपालक मजिस्ट्रेट और बीकेईएसएल की ओर से चीफ मैनेजर सुरेन्द्र सिंह चौधरी और मैनेजर तपन सामंत मौजूद रहे। कार्रवाई के बाद मीटिंग हुई जिसमें मकसूद अहमद और अन्य ने कम्पनी से फिलहाल कार्रवाई नहीं करने का आग्रह करते हुए भरोसा दिलाया कि वे लोगों को समझाएंगे कि अब बिजली चोरी नहीं करे। जो लोग वीसीआर की राशि नहीं जमा कराएंगे उनके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

 

पुलिस ने ड्रोन से नजर रखी

पुलिस कार्रवाई के दौरान ड्रोन के माध्यम से निगरानी की। पिछले साल जुलाई में चोरी के खिलाफ कार्रवाई कर 8 उपभोक्ताओं की वीसीआर भरी जिसमें से तीन ने राशि जमा करा दी जबकि 5 के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आज चोरी के जो मामले पकड़े गए उनमें मीटर टेम्परिंग और सर्विस में कट लगाकर सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। कार्रवाई के बाद करीब 100 लोग पब्लिक पार्क स्थित ऑफिस के बाहर जमा हो गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |