
हनुमान हत्था, एमडीवी कॉलोनी सहित इन इलाकों में सुबह इतने घंटों तक बिजली बंद रहेगी




हनुमान हत्था, एमडीवी कॉलोनी सहित इन इलाकों में सुबह इतने घंटों तक बिजली बंद रहेगी
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 10 दिसम्बर को प्रात: 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन, बाबा रामदेव मंदिर, हनुमान हत्था, करणी माता मंदिर, अग्रवाल फर्नीचर, पुरानी गिनानी का क्षेत्र। प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक नाकोडा महाराज पार्क के पास, राधा पार्क एमडीवी के पास, सामुदायिक भवन एमडीवी के पास, मेघवालों का शमशान के पास, ट्रैफिक पार्क एमडीवी कॉलोनी, पूर्णानंद जी आश्रम के पास एमडीवी कॉलोनी, दरिया महाराज कोठी एमडीवी कॉलोनी के पास का क्षेत्र।




