
बुधवार को शहर के इस इलाके में बिजली रहेगी बंद






बुधवार को शहर के इस इलाके में बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। पेड़ो की कंटाई-छंटाई, ट्रांसफार्मर के रखरखाव के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 04 सितम्बर को प्रात: 07 से 10 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। पाबू चौक, इंदिरा चौक, वार्ड नंबर 2 बिनासर, शारदा चौक, गौरी जी कुआं, रेगरो का मोहल्ला, मुख्य बाजार, चित्रा आइस फैक्ट्री, गंगाशहर 4 पोल, डागा गेस्ट हाउस, खिलाड़ी चौक, हरिजन बस्ती, गौरी जी का कुआं, मेघवालो का एरिया, बाबू चौक, बांठिया गल्र्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल जी का बास, मीनासर 4 पोल, मुरली मनोहर मैदान, राम राज्य चौक, सुथारो का बास का क्षेत्र। प्रात: 06:30 से 09:30 बजे तक कोठारी अस्पताल, शनि मन्दिर के पास, अशोका मिल के पास, बीकाणा अस्पताल के पास, पन्डित पेट्रोल एवं धर्म कांटे के पास, सियाराम गुफाके पास का क्षेत्र।


