
मंगलवार को शहर के इन इलाको में रहेगी बिजली बंद






खुलासा न्यूज बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु 3 अगस्त 2021 को विद्युत आपूर्ति 08:00 बजे से 10:30 बजे तक बंद रहेगी।मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास,, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाई पास, आजाद नगर, स्वर्ण जयंती, गोविन्द विहार,तुलसी समाधि के पीछे, विश्वकर्मा कॉलोनी, वसुंधरा नगर, हंसा गेस्ट हाउस के पास बिजली बंद रहेगी।


