
गुरुवार को शहर के इन इलाको मे बिजली रहेगी बंद






बीकानेर। दिवाल पूर्व विद्युत रखरखाव व ट्री ट्रीमिंग के चलते कल 22 सितम्बर को सुबह साढ़े छः बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड़, बंग्लानगर, नाल रोड़, असंल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के होटल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वैलीयेंट स्कूल,बाबू मार्केट क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। पास,मुस्तफ, मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम,भाया


