शहर के आधे क्षेत्रों में कल रहेंगी इतने घंटे बिजली बंद, देखें अपना इलाका…

शहर के आधे क्षेत्रों में कल रहेंगी इतने घंटे बिजली बंद, देखें अपना इलाका…

बीकानेर. विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख.रखाव के कारण गुरुवार को सुबह 7 से 10 बजे तक नत्थुसर बास, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, विश्वकर्मा गेट, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, पुष्करणा स्टेडियम, विवेकनाथ की बगेची, ईदगाहबारी के पीछे, माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा, रेल्वे वर्क शॉप, रेल्वे हास्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटीआर, जवाहर नगर, एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, नत्थुसर बास, बंग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मण्डी, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बेग्ला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गादाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैलीयेन्ट स्कूल, बाबू मार्केट बिजली बंद रहेंगी।

 

वहीं सुबह 7 बजे से 9 बजे तक डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल.एस टी एन रोड़ लालगढ़ गली न. 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ मैन, काजरी फार्म हाउस, छता फैक्ट्री, रामपुरा (गली न 1 से 20), भीम नगर रामपुरा बाईपास रोड़ लाल खां की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीप जी की बाड़ी, गली न. 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छत्ता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, गवर्नमेंट हॉस्पिटल, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी सेक्टर 3 से 5 और 9 से 17, ऊन मंडी, पूगल रोड़ ब्रिज, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी सेक्टर 5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी सेक्टर 3 से 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडो का मोहल्ला, रेल्वे वर्कशॉप, गली न. 23 बिजली बंद रहेंगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |