Gold Silver

1665 जगह बिजली चोरी और दुरूपयोग पकड़ा, लगाया 3.35 करोड़ रुपए का जुर्माना

अजमेर। अजमेर डिस्कॉम ने बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत 9708 जगहों पर छापा मारा। इनमें 1185 जगहों पर बिजली चोरी तथा 470 जगहों पर बिजली के दुरूपयोग के मामलें सामने आए हैं। इन सभी पर कुल 3.35 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया है।
प्रबन्ध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि निगम की ओ. एण्ड एम. व विजिलेंस शाखा के अलावा प्रोजेक्ट विंग, एमएण्डपी विंग तथा स्टोर विंग के अभियंता भी सतर्कता जांच कर रहे है। उन्होंने बताया कि निगम के इंजीनियरों ने 11 जिलों में 9708 परिसरों की जांच की। जिसमें 1185 बिजली चोरियाँ पकड़ी गई तथा 470 मामलें बिजली दुरुपयोग के सामने आये हैं। निगम ने इनके विरुद्ध 3.35 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।
नागौर में सबसे ज्यादा मामले पकड़े
निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम की टीम ने सबसे अधिक नागौर जिले के अभियंताओं ने 216 बिजली चोरी के मामले पकडे जिन पर 43.08 लाख रुपए जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त अजमेर शहर वृत में 31 मामलों पर 7.22 लाख, अजमेर जिलावृत में 30 मामलों पर 6.10 लाख, भीलवाड़ा में 134 मामलों पर 19.55 लाख, झुंझुनू में 158 मामलों पर 28.16 लाख, उदयपुर में 84 मामलों पर 13.07 लाख, राजसमंद में 19 मामलों पर 1.83 लाख, बांसवाड़ा में 69 मामलों पर 14.60 लाख, डुंगरपुर में 20 मामलों पर 1.86 लाख, चितौडगढ़ में 136 मामलों पर 24.38 लाख तथा प्रतापगढ़ में 43 मामलों पर 8.23 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
इसके अतिरिक्त निगम की विजिलेंस विंग ने 27 मामलों पर 7.11 लाख, एमएण्डपी विंग ने 56 मामलों पर 17.40 लाख, प्रोजेक्ट विंग ने 22 मामलों पर 4.69 लाख व स्टोर विंग ने 9 मामलों पर 1.58 लाख रुपयों की बिजली चोरियां पकड़ कर जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 470 जगह बिजली दुरुपयोग के मामलें दर्ज किए। इसके तहत 1.09 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया।

Join Whatsapp 26