Gold Silver

बीकानेर के इन चार दर्जन इलाकों में बिजली चोरी और बढी, 37 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ एक साल में

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के करीब चार दर्जन इलाकों में बिजली चोरी होने से बिजली छीजत फिर बढऩे लगी है। इन इलाकों में औसत छीजत 47 प्रतिशत तक पहुंच गई है। हालात यह हो गए है कि बिजली चोरी करने वाले लोग इन इलाकों में बिजली तंत्र का रखरखाव भी नहीं करने दे रहे है, इससे बीकेईएसएल को इन इलाकों में बिजली आपूर्ति करने में दिक्कत हो रही है।
बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि शहर के करीब 16 फीडरों से जुड़े करीब 47 इलाकों में पिछले दिनों बिजली चोरी की घटनाएं बढऩे से बिजली तंत्र पर दबाव बढ़ रहा है। जहा पहले छीजत 44 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 47 फीसदी हो गई है। बीकेईएसएल को इन इलाको में बिजली चोरी होने से इस वित्तीय वर्ष में करीब 37 करोड का नुकसान हुआ है। भट्टाचार्य ने बताया कि बिजली चोरी करने में लिप्त लोग कम्पनी की टीम को बिजली तंत्र की मरम्मत
करने के लिए अपने मोहल्लों में घुसने नहीं दे रहे हैं, इससे इन इलाकों में विद्युत तंत्र का रख रखाव नहीं हो पा रहा है। इसका सबसे अधिक प्रभाव उन उपभोवताओं पर हो रहा है जो ईमानदारी से अपने बिलों का भुगतान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी बढऩे व विद्युत तंत्र का ठीक से रखरखाव नहीं होने की स्थिति में कम्पनी को इन इलाको में 24 घंटे बिजली देने में परेशानी आ रही है। इसके अलावा विद्युत तंत्र के बार-बार ब्रेक होने की संभावना भी बढ़ गई है।
इन फीडरो से जुड़े इलाकों में ज्यादा चोरी
कसाई बाडी, गिन्नानी, सुभाष रोड, राधेश्याम न्यू, फीडर चार, रिदमलसर, नत्थुसर न्यू. हनुमान हत्था, इन्द्रा कॉलोनी, सुरदसनी, बागवां, चोटिना, घरसीसर, बिन्नानी चौक, सिटी न्यू, लोकल नम्बर 2 7
प्रमुख इलाकें, जहां चोरी बढी
खटीको का मोहल्ला, तबाडिया का मौहल्ला, चौखूटी, कसाई बाडा, नायकों का मौहल्ला, मौहल्ला व्यापारियान, हनुमान हत्था, मेहरों का बास, रहतों का मौहल्ला, रिडमलसर, उस्तों का मौहल्ला, भूट्टो की मस्जिद, आचार्यों का चौक, वेदों का चौक किनानी व्यासों का चौक, शेखों का मौहल्ला, नत्थु की टाल, सईद चौक, चोटिना, बिन्नानी चौक चूनगरों का मौहल्ला, जोशीबाडा, सिक्खों की मस्जिद, फड बाजार, घरसीसर, कुचलीपुरा, चौखूटी, दमानी चौक, हरिजन बस्ती, डागा चौक, जिन्ना रोड, पीर जी की चवकी व मूधडो का चौक। ।

Join Whatsapp 26