Gold Silver

जिले में बिजली तंत्र फेल, हर कोई है परेशान, अधिकारी नहीं मिले तो ग्रामीणों ने चेनल गेट पर चस्पा किया ज्ञापन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बिजली की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को युवाओं ने प्रदशर्न किया। इस दौरान अधिकारी मौके पर नहीं मिले तो युवा आक्रोशित हो गए और मुख्य गेट को बंद कर ज्ञापन गेट पर ही चस्पा दिया। किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंागीलाल गोदारा ने बताया कि बंबलू, कतरियासर, मणकरासर आदि गांव में बिजली की समस्या के संबध में पूर्व में धरना दिया गया था और आज जब ग्रामीण अपनी बात लेकर विद्युत विभाग बीकानेर पहुंचे तो सुबह 10 बजे से 3 बजे तक इंतजार करते रहे। वहां कोई भी जवाबदेही अधिकारी नहीं मिला। ऐसे में चीफ को फोन किया लेकिन फोन बंद आ रहा था और सीट से सुबह से गायब मिले। ऐसे में सांकेतिक रूप से विभाग का मुख्य द्वार को बंद कर चैनल गेट पर ताला लगातार ज्ञापन चस्पा कर विरोध जताया है। उसके बाद फैसला लिया कि अगर समय रहे समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दौलतराम कुकणा, बद्रीराम, भंवर नाथ, अर्जन राम, भागुनाथ, गिरधारी लाल कुकणा, रामकुमार नाथ आदि मौजूद रहें।

Join Whatsapp 26