[t4b-ticker]

ग्रामीण क्षेत्र की बिजली व्यवस्था गड़बड़ाई, बार-बार कटौती व वॉल्टेज की समस्या से किसानों को हो रहा नुकसान, अधीक्षण अभियंता का किया घेराव

बीकानेर। इन दिनों कोलायत व नोखा विधानसभा के कुछ गांवों में बिजली व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है, जिसके कारण किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों व किसानों का कहना है कि बार-बार बिजली कटौती की जा रही तथा जब बिजली दी जाती है तो वॉल्टेज की समस्या रहती है, जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल रहे है। पिछले कई दिनों यह समस्या है, संबंधित जीएसएस पर शिकायत की जाती है तो बोलते है कि पीछे से दिक्कत है। बिजली समस्या को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर समस्या से अवगत करवाते हुए समाधान की मांग की। कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय का घेराव कर बिजली समस्या का समाधान करने की मांग की। गोदारा ने बताया कि बासी-बरसिंहसर, स्वरुपदेसर, लालमदेसर, पिथरासर, जांगलू, किसनासर, जयसिंहदेसर, ढींगसरी सहित आसपास के गांवों में इन दिनों किसानों को बिजली समस्या से झूझना करना पड़ रहा है। अगर विभाग ने समाधान नहीं किया तो कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा।

वहीं, किसान संगठन ने अधीक्षण अभियंता, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बीकानेर को ज्ञापन सौंपकर 132 केवी पांचू से निकलने वाली डिंगसरी एवं रातडिया जीएसएस की विद्युत लाइन में लंबे समय से चल रही बिजली आपूर्ति बाधा को लेकर रोष जताया है। इस दौरान किसानों ने जीएसएस के मुख्य गेट पर लॉक लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी बिजली संबंधी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है वह यही डरने पर बैठे रहेंगे। ज्ञापन में बताया गया कि डिंगसरी और रातडिया जीएसएस की बिजली सप्लाई 132 केवी पांचू से होती है, लेकिन पिछले तीन महीने से रातडिया जीएसएस की 132 केवी पांचू से नई लाइन बिछाए हुए करीब 1 साल हो चुका है, लेकिन उसमें अभी तक विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं की गई है। किसानों ने बताया कि इस तकनीकी कमी के चलते किसानों को बिजली सप्लाई में ट्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिसकी वजह से आए दिन किसानों की विद्युत उपकरण भी जल जाते है। जिसको लेकर आज किसान बड़ी संख्या में बीकानेर पहुंचे और अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी। किसानों ने कहा कि पिछले 3-4 साल से फसल कटाई के समय यह समस्या बार-बार सामने आ रही है। इस बार भी डिंगसर, राजासर, साठिका, कुम्भासर, मुंझासर, मेघासर, सरह मनकासर सहित कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। किसानों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

Join Whatsapp