विधायक भाटी की पहल, दो गांवों की बिजली समस्या का होगा समाधान

विधायक भाटी की पहल, दो गांवों की बिजली समस्या का होगा समाधान

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार ने उपखण्ड बज्जू की ग्राम पंचायत तंवरवाला एवं बरसलपुर में क्रमश: एक-एक 33/11 केवी जीएसएस की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। उपरोक्त दोनों जीएसएस के स्थापित होने से क्षेत्र के दोनों गांवों ग्रामीणों को निश्चित ही बिजली सम्बन्धित समस्याओं का समाधान हो जायेगा।

गौरतलब है कि कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी हर गांव ढाणी रोशनी पहुंचाने के अभियान को प्राथमिकता से लेते हुए सक्रियता से कार्यरत है और हर गांव में विधुत आपूर्ति में सुधार के लिए आवश्यकतानुसार बिजली उपकरण सहित अनेकानेक जीएसएस भी स्वीकृत करवा चुकें है।

विधायक भाटी ने इस स्वीकृति के जारी करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उर्जा मंत्री हिरालाल नागर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जीएसएस के स्वीकृत होने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। भाटी ने कहा कि चुनाव के बाद से ही क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने एवं क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए व निरन्तर प्रयासरत है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |