
बीकानेर: बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग का अभियान, बकाया होने पर काटे इतने बिजली कनेक्शन





बीकानेर: बकाया वसूली के लिए बिजली विभाग का अभियान, बकाया होने पर काटे इतने बिजली कनेक्शन
बीकानेर। जोधपुर डिस्कॉम ने नोखा में बकाया राजस्व वसूली अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में 7 लाख 59 हजार रुपए बकाया को लेकर 17 बिजली कनेक्शन काटे। 11 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही 3.60 लाख रुपए के बिल जमा करवाए। सहायक अभियंता रिकवरी वरुण भुंवाल के नेतृत्व में तकनीशियन प्रथम भीमसेन भाटी, चुन्नीलाल, तकनीशियन द्वितीय सुरेश बिश्नोई, वेणीमाधव, वाहन चालक बगताराम भादू आदि रिकवरी टीम अभियान में जुटी रही। सहायक अभियंता रिकवरी वरुण भुंवाल ने बताया कि राजस्व वसूली अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा। जिन उपभोक्ताओं के पिछले 6 माह से बिजली बिल बकाया है उनका बिना सूचना के बिजली कनेक्शन काटा जाएगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



