
विद्युत विभाग ने किए तबादले, लिस्ट में देखिए बीकानेर जिले में कौन गया और कौन आया





बीकानेर। आज जोधपुर विद्युत वितरणा निगम में अधिकारियों के तबादले हुए हैं। दोनों सूचियों में बीकानेर जिले में आने-जाने या इधर-उधर किए गए अधिकारियों-कार्मिकों की सूची इस प्रकार है। पहली सूची में एईएन अनिल कुमार बरवर को सादुलशहर, श्रीडूंगरगढ़ एईएन विजी. प्रताप राम को सिंधरी, श्रीडूंगरगढ़ एईएन चमन लाल एरी को नोरंगदेसर, नोरंगदेसर एईएन महेश भाटी को लूणकरणसर, लूणकरणसर से भूपेन्द्रङ्क्षसह को श्रीडूंगरगढ़, लालगढ़ से गिरीराज जजोरिया को भादरा, तेहनदेसर से कपिल विजय को श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला से सतीश कुमार को महाजन, महाजन से सोनम दत्ता को खाजूवाला, नोहर से राजेन्द्रकुमार मीणा को सेरूणा लगाया गया है। इसी तरह अलग-अलग पदों के 158 कार्मिकों के तबादले की किए गए हैं।
जिनमें बज्जू टीएच अमरङ्क्षसह को अनूपगढ़, श्रीडूंगरगढ़ टीएच अनिल कुमार को जैतसर, सेडवा टीच अन्नाराम मेघवाल को तेहनदेसर, लूणकरणसर टीएच धर्मवीर को भादरा, समदड़ी टीएच दुलीचंद कान्तिवाल को तेहनदेसर, कोलायत टीएच गोविंद सिंह को बीकानेर, लूणकरणसर एमटीङ आर हीरालाल पंवार को नोरंगदेसर, बज्जू टीएच इनाम ङ्क्षसह को रायसिंहनगर, श्रीडूंगरगढ़ टीएच जयदीप कुमार को महाजन, बनियाना टीएच कंवरीलाल प्रजापत को तेहनदेसर, नाचना टीएच कृष्ण लाल कस्वां को लूणकरणसर, बीकानेर सीसीए-3 को खाजूवाला, कोलायत हेल्पर भंवराराम को जैसलमेर, नोखा टीएच नवरतन/जगन लाल को चुरू, खाजूवाला टीएच ओमप्रकाश को छत्तरगढ़, सूरतगढ़ टीएच ओमप्रकाश स्वामी को बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़ टीएच प्रमोद कुमार को भादरा, श्रीडूंगरगढ़ टीएच पुरूषोत्तम/गिरधारीलाल को रावतसर, खाजूवाला टीएच राकेश यादव को रायसिंहनगर, बज्जू हेल्पर राम किशन सोनी को बीकानेर, सूरतगढ़ टीएच राम प्रसाद सोरसिया को बीकानेर, खाजूवाला टीएच संदीप कुमार को छत्तरगढ़, बीकानेर टीएच सतीश कुमार/विनोद कुमार को नोहर, पूंगल टीएच सतपाल बेनीवाल को बज्जू, उपानी हेल्पर शाहरुख खान को बीकानेर, खाजूवाला टीएच श्रवण कुमार जाट को छत्तरगढ़, खाजूवाला टीएच शिव रतन को छत्तगरढ़, बायतू टीएच शिव लाल सहारण को तेहनदेसर, घड़साना टीएच सोहन लाल को कोलायत, कोलायत टीएच सुखदेव सिंह को रायसिंहनगर, नोखा टीएच सुनील कुमार सुथार को नोहर, जसरासर टीएच सुरेन्द्र कुमार को घड़साना, श्रीड़ूगरगढ़ टीएच ताराचंद को बीकानेर, गोगामेड़ी टीएच विनोद कुमार को लूणकरणसर, जसरासर टीएच विनोद कुमार/नारायण दास को पदमपुर, लूणकरणसर टीएच रवि कुमार/ हरेन्द्र ङ्क्षसह को सूरतगढ़, श्रीड़ूंगरगढ़ सीसीए-3 तौफीक अहमद को बीकानेर, तेहनदेसर एलएम-1 महावीर सिंह को सालासर, नापासरर एच-1 शिव कुमार आचार्य को बीकानेर लगाया गया है।


