Gold Silver

पतंगबाजी को लेकर बिजली की आमजन से अपील, बिजली तंत्र से दूर रहते हुए उड़ाए पतंग, तारों में अटकी पतंगों को उतारने की नहीं करें कोशिश

बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस पर होने वाली पतंगबाजी को लेकर बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड ने नागरिकों से पतंगबाजी के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

बीकेईएसएल के सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने बताया कि उडाते समय विद्युत सुरक्षा का ध्यान रखा जाना अत्यंत आवश्यक है। चाइनीज मांझे का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करें, चाइनीज मांझे में विद्युत सुचालक धातु मिश्रित होती है। चाइनीज मांझा पतंग उडाते समय यदि किसी विद्युत लाइन को छू जाता है तो पतंग उडाने वाले को करंट लगने का अंदेशा बना रहता है, ऐसे में चाइनीज मांझे का पतंग उडाते समय उपयोग नहीं करें।

इन बातों का रखें ध्यान

1. पतंग उडाते समय विद्युत लाइनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें, जहां विद्युत लाइनें हो वहां से पतंग नहीं उडाएं, पतंग उड़ाने के लिए खुले मैदान का उपयोग करें।
2. पतंग यदि विद्युत तारों में उलझ जाती है तो उसे उतारने का प्रयास नहीं करें। लोहे, सरिये, एलुमिनियम के पाइप, गीली लकड़ी आदि से विद्युत लाइन से पतंग उतारने के प्रयास में करंट लग सकता है तथा यह घातक भी हो सकता है।
3. एल्युमिनियम फॉयल से बनी हुए पतंग एवं मेटल पाउडर कोटेड मांझे का उपयोग नहीं करें, ये विद्युत चालक का कार्य करते हैं तथा विद्युत दुर्घटना का कारण बनते हैं।

5. पतंग तारों में फंस जाए तो मांझे को काटकर पतंग से अलग कर देना चाहिए। पतंग को तारों से खींचने का प्रयास नहीं करना चाहिए। इससे करंट का खतरा तो बना ही रहता है, मांझा खींचने से तार आपस में भी टकरा सकते हैं और विद्युत लाइन फाल्ट हो सकती है। इससे आपके घरों में हाईवोल्टेज करंट भी प्रवाहित हो सकता है तथा विद्युत उपकरण जल सकते हैं।
6. बच्चों को पतंग लूटने के लिए घरों से बाहर नहीं जाने दें, बच्चे विद्युत तंत्र जैसे ट्रांसफार्मर, पैनल बॉक्स, जीएसएस आदि जगहों पर पतंग लूटने के लिए पहुंच जाते हैं, विद्युत तंत्र के आसपास से पतंग निकालते समय उन्हें करंट लग सकता है। इसके साथ ही विद्युत तारों पर अटकी पतंगों को छुड़ाने का भी प्रयास नहीं करें।

Join Whatsapp 26