बिजली ठेकेदारों ने विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, एसी कार्यालय के सामने किया विरोध-प्रदर्शन

बिजली ठेकेदारों ने विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, एसी कार्यालय के सामने किया विरोध-प्रदर्शन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रस्तुत विपत्र का भुगतान समय पर करने,बैंक गारंटी लेने के बाद बड़ी कंपनियों को कार्य देने, एलआरसी की दरें बढ़ाने, तुरंत कार्य आदेश जारी करने सहित नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बीकानेर इलेक्ट्रिकल कॉन्टेक्टर एसोसिएशन की ओर से विद्युत विभाग के एसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि बीकानेर वृत्त के अन्दर मनोनित एलआरसी ठेकेदारों को विभागीय मनमानी के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन ठेकेदारों द्वारा अलग अलग श्रेणी में 20 हजार से 15 लाख की बैंक गारंटी देने के बाद भी बड़ी कंपनियों को काम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं समय पर कार्य आदेश नहीं मिल रहे। भंडार सामग्री प्राप्त करते समय स्टोर कीपर द्वारा गेट पास नहीं दिया जा रहा। यहीं नहीं ऑडिट में स्टे वायर की रिवकरी निकालना। ठेकेदारों को गुमराह करने जैसे कृत्य है। अगर हमारी मांगों पर आगामी सात दिनों में विचार नहीं किया गया। तो मजबूरन अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरना शुरू किया जाएगा।

ये है प्रमुख मांगे

अध्यक्ष सोहनलाल सारस्वत ने बताया कि सभी कार्यों का कार्यादेश तुरंत करवाने,बजट में आपत्ति की स्थिति में अधिकारियों का बिना किसी भेदभाव के निस्तारण करवाने,कान्ट्रेक्ट की लिमिट 25 लाख तक करने,वृत्त के अंदर किये जाने वाली निविदा में वृत्त के अंदर पंजीकृत ठेकेदारों से ़5 प्रतिशत ही धरोहर राशि रखने,एलआरसी की दर बढ़ाने,आपातकाल स्थिति में करवाये जाने वाले कार्यों के आदेश अथवा एलओआई तुरंत दिए जाने की मांग की गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |