बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर लगेगा झटका - Khulasa Online बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर लगेगा झटका - Khulasa Online

बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर लगेगा झटका

जयपुर। राज्य के 1.52 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं को एक बार फिर फ्यूल सरचार्ज का झटका लगेगा। इसके जरिए बिजली कंपनियां करीब 112 करोड़ रुपए वसूलेंगी। उपभोक्ता को 7 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त राशि देनी होगी। यह राशि पिछले वर्ष अक्टूबर से दिसम्बर तक उपभोग की गई बिजली यूनिट के अनुसार जुड़ेगी। डिस्कॉम्स के इस प्रस्ताव पर ऑडिटर की मुहर लग गई है।
विधानसभा सत्र को देखते हुए इसे लागू करने की तारीख अभी तय होनी है। गंभीर यह है कि सत्ताधारी कांग्रेस सरकार में अब तक उपभोक्ताओं को औसतन 35 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भार आ चुका है। यह राशि तो पिछले वर्ष फरवरी में बढ़ी विद्युत दर के अतिरिक्त है। दोनों को जोड़ें तो सामान्य उपभोक्ता को औसतन करीब 1.50 रुपए प्रति यूनिट ज्यादा राशि देनी पड़ रही है।
70 लाख उपभोक्ता का भार सरकार पर
राज्य में कृषि उपभोक्ता 13 लाख, बीपीएल श्रेणी के 16 लाख और छोटे घरेलू कनेक्शनधारी (पचास यूनिट से कम खपत वाले उपभोक्ता) 41 लाख हैं। इन उपभोक्ताओं के फ्यूल सरचार्ज की राशि सरकार वहन करेगी, क्योंकि सब्सिडी का भार भी सरकार ही उठा रही है। हालांकि, अप्रत्यक्ष रूप से इसका भार भी आमजन पर पड़ता रहा है।
सवाल- ईमानदार उपभोक्ता कब तक भुगतेगा
ईमानदारी से बिजली उपभोग करने वालों पर इसका सीधा भार होगा, क्योंकि बिजली चोरी करने वालों से होने वाली हानि की गणना भी चार्ज में शामिल होती है। न तो बिजली चोरी करने वालों पर असर है और न ही उन जिम्मेदार अफसरों पर एक्शन है जो इसे रोक नहीं पा रहे हैं।
इसलिए वसूल रहे फ्यूल चार्ज
राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (आरईआरसी) फिक्स दर के साथ वेरिएबल दर के हिसाब से टैरिफ निर्धारित करता है। वेरिएबल दर का निर्धारण कोयला, डीजल व परिवहन खर्च से किया जाता है। यह खर्च बिजली खरीद के दौरान जो दरें आती है, उस आधार पर बनती है। इसकी वसूली बिजली के बिलों में उपभोक्ताओं से वसूल की जाती है।
इस तरह फ्यूल सरचार्ज का करंट.
जनवरी से मार्च, 2019— 37 पैसे
अप्रेल से जून, 2019— 55 पैसे
जुलाई से सितम्बर, 2019— 27 पैस
अक्टूबर से दिसम्बर, 2019— 39 पैस
जनवरी से मार्च, 2020— 30 पैस
अप्रेल से जून, 2020— 28 पैसे
जुलाई से सितम्बर, 2020— शून्य(औसत 30.85 पैसे प्रति यूनिट है)
अडानी के 2700 करोड़ रुपए का भार पहले से बिल में
अडानी पॉवर को कोयला भुगतान मामले में फिलहाल 2700 करोड़ रुपए दिए गए। डिस्कॉम्स इसका भार 1.20 करोड़ उपभोक्ताओं पर डाल चुका है। जयपुर, अजमेर व जोधपुर तीनों डिस्कॉम्स के उपभोक्ताओं से 36 माह तक 5 पैसे प्रति यूनिट गणना के आधार पर वसूली की जा रही है। यह सितम्बर 2019 से शुरू हुआ जो अगस्त 2022 तक चलेगा।
गलती कंपनियों की, भुगते जनता
बिजली कंपनियों ने विद्युत उत्पादन कर रही कंपनियों से महंगी दरों पर बिजली खरीद की, जिसके चलते करोड़ों रुपए का अतिरिक्त भार कंपनियों पर पड़ा है। वहीं अब घाटे और वित्तीय भार की भरपाई कंपनियां प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से कर रही हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा दरों पर हो रही बिजली खरीद बिजली कंपनियों के संचित घाटे को बढ़ा रही है। वहीं, छीजत और चोरी रोकने में नाकाम रही बिजली कंपनियों ने घाटे की भरपाई बिजली उपभोक्ताओं पर डालने की कार्यशैली अपना ली है। प्रदेश की बिजली वितरण निगमों में अब भी बिजली छीजत का ग्राफ 20 से 22 फीसदी तक बना हुआ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26