बिजली कंपनी: शहर के रामदेव पार्क व मालियों के मौहल्ले सहित इन इलाकों में अलग अलग समय में बिजली रहेगी बंद

बिजली कंपनी: शहर के रामदेव पार्क व मालियों के मौहल्ले सहित इन इलाकों में अलग अलग समय में बिजली रहेगी बंद

बिजली कंपनी: शहर के रामदेव पार्क व मालियों के मौहल्ले सहित इन इलाकों में अलग अलग समय में बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। दीपावली रखरखाव के लिए जीएसएस/ फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 10 अक्टूबर को प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।मुरलीधर करमीसर रोड, करमीसर चौराहा, जम्भेश्वर मंदिर दूंगी चौकी, भानी माली की बड़ी नाथूसर बास, विवेक बाल निकेतन स्कूल के पास, मालियों का मौहल्ला नाथूसर बास, बाबा रामदेव पार्क के पास, प्रेम निवास के पास, अग्निशामन के पास, नाकोडा महाराज पार्क के पास एमडीवी कॉलोनी, कल्ला कोठी के पास, भूतनाथ मंदिर के पास, साहित्य अकादमी के सामने एमडीवी कॉलोनी, ग्वाल बाल स्कूल के पास एमडीवी कॉलोनी, सुथारों का शमशान के पास, ए, बी, सी, डी, ई, एफ सेक्टर एमडीवी कॉलोनी आदि।
प्रात: 07:00 बजे से 11:00 बजे तक
देवी सिंह भाटी चौराहा, अंदर और बाहर जस्सूसर गेट, मालियों का मोहल्ला, कब्रिस्तान के पीछे, सीताराम गेट, पाडिया माताजी मंदिर के पास, एसबीआई बैंक बिनानी निवास के पास, बजरंग भवन, हरिनारायण महाराज की कोठी, आदि।
प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
सोनगिरी कुएं के पास, जगमल कुआ के पास, डोपीर के पास, झंवर भंवर प्लाजा के पास, आदि।
प्रात: 07:00 बजे से 11:00 बजे तक
बेनीसर बारी के पास. नाथूसर टंकी, नाथूसर गेट के बाहर, आत्मेश्वर महादेव मंदिर, चाटोलाई श्मशान भूमि, हरोलाई हनुमान मंदिर, नाथसागर कुआँ, हरिजन बस्ती, बेनीसर बारी, जुगल भवन और भटड़ो का चौक, आदर्श कॉलोनी, करमीसर, राजीव नगर, खांगल भैरू मंदिर के पास, करमीसर श्मशान भूमि के पास, मंगतू की दुकान, खेताराम की दुकान, सुरजा राम की दुकान, करमीसर स्कूल, कोचरों माता जी मंदिर, विश्वकर्मा एन्क्लेव, बच्छासर रोड का क्षेत्र, खंजाची मार्केट, फिल्टर प्लांट, पी.एच.ई.डी. बीछवाल का क्षेत्र।
प्रात: 07:30 बजे से 10:30 बजे तक
सादुल गंज, डूंगर कॉलेज, एईएन डी-2 कार्यालय, मेट्रो शोरूम के पास, डुप्लेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचशती सर्कल, आदर्श कॉलोनी, सादुलगंज का क्षेत्र।
प्रात: 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
आकाशवाणी, बीबीएस स्कूल, सोफिया स्कूल, जयपुर रोड 2201अ जीएसएस तक, मंदा कॉलोनी, राज नगर, देव नगर, शहीद भगत कॉलोनी, विजय बिहार, हेठ नगर, उदासर फाटा, मयूर विहार का क्षेत्र।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |