
बीकानेर: बिजली कंपनी के कर्मचारी की करंट लगने से मौत, दो कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप




बीकानेर: बिजली कंपनी के कर्मचारी की करंट लगने से मौत, दो कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र से करंट लगने से बिजली कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है। मृतक मनोज मेघवाल बिजली कंपनी संध्या एंड कंपनी में एफआरटी के पद पर कार्यरत था। जब वह फिल्टर निकालने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई शिवकरण मेघवाल ने जसरासर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि घटना में कंपनी में कार्यरत संविदाकर्मी सुनील पुत्र गोपालाराम और एफआरटी कर्मचारी लुम्बाराम पुत्र हड़मान की लापरवाही रही, जिसके कारण उसके भाई की जान चली गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है। पुलिस में मामला दर्ज कर जाँच एएसआई रविन्द्र सिंह को सौंपी गई है।




