मंगलवार को इन स्थानों पर जमा किए जाएंगे बिजली के बिल

 मंगलवार को इन स्थानों पर जमा किए जाएंगे बिजली के बिल

बीकानेर। बी.के.ई.एस.एल के उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर यह है कि कंपनी के जो उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों का भुगतान करना चाहते हैं उन्हें अब दूर जाने की जरूरत नहीं है। कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने की स्थिति से बचाने के लिए कंपनी द्वारा संबंधित क्षेत्रों में मोबाइल कैश वैन के माध्यम से बिलों का भुगतान लेने की व्यवस्था की गयी है । कंपनी के सहायक अभियंता राशिद रजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी के मूर्ति सर्किल पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक तथा इसी दिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खतूरिया कॉलोनी स्थित रिलायंस फ्रेश के पास बिजली के बिल कंपनी की मोबाइल कैश वैन के माध्यम से जमा किए जाएंगे ।जो भी उपभोक्ता अपना बिल जमा करवाना चाहते हैं वह कैश वैन से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिल जमा करवाने के दौरान ज्यादा भीड़भाड़ ना हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाए ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |