
बीकानेर में बिजली के बिल अब हर महीने मिलेंगे, पढ़ें पूरी खबर





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बुधवार को जोधपुर डिस्कॉम व बीकेईएसएल को बीकानेर शहर के उपभोक्ताओं को बिजली के मासिक बिल देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से लोगों को ज्यादा राशि के बिल की परेशानी से राहत मिल सकेगी। बीकेईएसएल इस नई व्यवस्था को जल्दी ही शहर में लागू करेगी।
डॉ. कल्ला बुधवार को सर्किट हाउस में बिजली सम्बंधी समस्याओं को लेकर जन सुनवाई कर रहे थे। इस मौके पर जोधपुर डिस्कॉम के एमडी अविनाश सिंघवी, संभागीय मुख्य अभियन्ता प्रेमजीत धोबी व डिस्कॉम के अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद थे। करीब चार घंटे चली जन सुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने भरतपुर की तरह बीकानेर में मासिक बिल व्यवस्था लागू करने की मांग की, इस पर मंत्री ने तत्काल डिस्कॉम एमडी व बीकेईएसएल के सीओओ को मासिक बिल जारी करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में बड़ी संख्या में शहर व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता अपनी-अपनी शिकायतें लेकर दोपहर ढाई बजे से ही सर्किट हाउस में आने लगे थे। बीकेईएसएल से सम्बंधित करीब 18 मामले आए। जिनमें अधिकांश मामलों का मौके पर समाधान कर दिया गया। वीसीआर के दो मामलों की सुनवाई करते हुए एमडी सिंघवी ने बीकेईएसएल को वीसीआर भरते समय उपभोक्ताओं को बिल की केलकुलेशन देने के निर्देश दिए। कुछ लोगों ने ज्यादा राशि के बिल आने और मीटर तेज चलने की शिकायत करते हुए जोधपुर डिस्कॉम की प्रयोगशाला में मीटर की जांच कराने की मांग की। एमडी ने वीसीआर के एक मामले में उपभोक्ता को रिव्यू में जाने की सलाह दी।
जन सुनवाई में लोगों ने अपने मकान के पास से बिजली के खम्बे व ट्रांसफारमर हटाने, मीटर बदलने, मीटर की जांच डिस्कॉम से कराने व लोड बढ़ाने जैसी कई समस्याएं मंत्री व एमडी को लिखित में दी। डॉ. कल्ला ने तसल्ली से सभी उपभोक्ताओं की बात सुनी और तत्काल जोधपुर डिस्कॉम व बीकेईएसएल को समस्या हल करने के निर्देश दिए।


