बिजली का बिल औसत के आधार पर.तैयार.होगा





बीकानेर।कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी आदेश को देखते हुए विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री ने विद्युत बिलों में कुछ रियायतें दी है। बीकेईएसएल जोधपुर डिस्कॉम की आरे से जारी के विज्ञप्ति के अनुसार अपने उपभोक्तओं को बिजली के बिल जारी करेगा। डिस्कॉम के आदेशाननुसार बीकेईएसएल की ओर से उपभोक्ताओं के घरों, संस्थाओं व उद्योगों की मीटर रीडिंग का प्रयास कर रहा है। जिन उपभोक्ताओं के मीटर रीडिंग लॉकडाउन से पहले या इलेक्ट्रिकली मीटर रीडिंग संभव हो गया है, उनके बिल रीडिंग के अनुसार जारी किए जा रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग लॉकडाउन के कारण संभव नहीं हो पाई है, उन्हें डिस्कॉम के टर्म कंडीशन ऑफ सप्लाई के अनुसार पिछले चार महीने के औसत के आधार बिल जारी किए जाएंगे। लॉकडाउन के बाद वास्तविक मीटर रीडिंग के अनुसार आगे बिल में पूर्व ली गई कम या अधिक राशि का े समायोजित कर दिया जाएगा।
– औद्यागिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए
मुख्यमंत्री की ओर से पेयजल योजनाओं, जनता जल योजनाओं व लॉकडाउन से मुक्त अन्य उद्यागों को छोडकर अन्य सभी औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिलों मं 22 मार्च से 14 अप्रैल तक की गई लॉकडाउन अवधि तक के फिक्स चार्ज को 31 मई तक स्थगित किए जाने के आदेश दिए गए हैं।
चूंकि ये आदश 2 अप्रैल को जारी किए गए हैं ऐसे में बीकेईएसएल की ओर से इस तिथि से पूर्व जारी किए गए बिलों में 22 मार्च से संबंधित बिलों को जारी करने की तिथि तक लॉकडाउन की अवधि का फिक्स चार्ज भी शामिल हो गया है। बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि ऐसे एलआईपी उपभोक्ता जिन्होंने इन बिलों को जमा करा दिया है, वे कम्पनी के हैड कमर्शियल 9116155067 से सम्पर्क कर उस अवधि के फिक्स चार्ज
स्थगित करने के बाद शेष राशि का बिल जमा करा सकते हंै। डिस्कॉम की ओर से जारी आदेश के अनुसार स्थगित स्थाई शुल्क के अतिरिक्त बिल अंकित समस्त राशि निर्धारित देय तिथि जून तक देय होगी। देय तिथि तक भुगतान नहीं होने पर स्थगित राशि उपर विलंम्ब शुल्क नहीं देना होगा।
अघरेलु (व्यावसायिक) श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए
राजकीय प्रतिष्ठानों तथा लॉकडाउन से मुक्त प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी अघरेलु उपभोक्ताआ को औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताआं की तरह ही बिलों मे ं लॉकडाउन अवधि के फिक्स चार्जेज को 31 मई 2020 तक जमा नही ं कराने की छूट दी गई है। जिनको बिल प्राप्त नहीं हुए या जमा नहीं कराया है, उनका लॉकडाउन अवधि का फिक्स चार्ज स्थगित कर दिया जाएगा वे जून के बिल के साथ जोडकर आएगें, इसके लिए उपभोक्ताओं को कोई ब्याज नहीं देना होगा।
कृषि उपभोक्ता के लिए
कृषि कनेक्शन को अप्रैल एवं मई का बिल यथा संभव मीटर रीडिंग के आधार पर अथवा मीटर रीडिंग न हो पाने की स्थिति में प्रोवीजनल रेट के आधार पर जारी किए जाएंगे। बिलों का भुगतान 31मई 2020 तक स्थगित रहेगा इसलिए बिल में विलम्ब शुल्क नहीं होगा। अत: बिल में अंकित नहीं किया जाएगा। यदि कोई उपभोक्ता अप्रैल व मई के जारी बिलों का भुगतान 31मई 2020 से पूर्र्वू कर देता है ता उन्हें भाुगतान की गई राशि पर 5 प्रतिशत के बराबर की राशि की छूट आगामी बिल दी जाएगी।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए
ऐसे घरेल ु श्रेणी के उपभोक्ता जिनका विद्युत उपभोग एक माह में 150 यूनिट तक है इन उपभाक्तेाओं से अप्रैल व मई के बिल स्थगित कर दिया जायेगा उपरोक्त राशि में कोई विलम्ब शुल्क नही लिया जाएगा। उनको यह राशि जून में जारी हाने वाले बिलों में जुड़कर जारी की जाएगी परन्तु अप्रैल और मई का जारी होने वाला बिल का अमाउंट पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। यदि र्काइे घरेलु उपभोक्ता अप्रैल व मई के जारी बिलों का भुगतान 31मई 2020 से पूर्र्व करता है तो उन्हें भुगतान की गई राशि पर 5 प्रतिशत के बराबर की राशि की छूट आगामी बिल में देय होगी।
बीकानेर के विद्युत उपभाक्ताओं के लिए बीकेईएसएल के प्रयास
बिलों का भुगतान करने के लिए व विद्युत बिलों से सम्बंधित कोई जानकारी या करेक्शन के लिए बीकेईएसएल के पब्लिक पार्क स्थित कस्टमर केयर सेंटर मंगलवार सुबह साढे नौ बजे से दोपहर डेढ बजे तक खुला रहेगा। जहां सम्बंधित अधिकारी समस्या निराकरण के लिए मौजूद रहेंगे। इसके बाद विद्युत बिलों के सम्बंध में किसी तरह की सहायता के लिए निम्न अधिकारियों से भी सम्पर्क किया जा सकता है।
डी-1 सब डिवीजन के उपभोक्ताओं के लिए ( के नम्बर 3101110 से शुरू)
एईएन -मोबाइल 9116155035
डी-2 सब डिवीजन के उपभा ेक्ताओं के लिए (के नम्बर 3101610 से शुरू)
एईएन मोबाइल 9116155038
डी-3 सब डिवीजन के उपभा ेक्ताओं के लिए (के नम्बर 3101130 से शुरू)
एईएन मोबाइल 9116155039
डी-4 सब डिवीजन के उपभोक्ताओं के लिए (के नम्बर 3101620 से शुरू)
एईएन मोबाइल 9116155029
डी-5 सब डिवीजन के उपभोक्ताओं के लिए (के नम्बर 3101630 से शुरू)
एईएन मोबाइल 9116155043
डी-6 सब डिवीजन के उपभा ेक्ताओं के लिए (के नम्बर 3101160 से शुरू)
एईएन मोबाइल 9116155047
डी-7 सब डिवीजन के उपभोक्ताओं के लिए (के नम्बर 3101640 से शुरू)
एईएन मोबाइल 9116155042
डी-8 सब डिवीजन के उपभोक्ताओं के लिए (के नम्बर 3101170 से शुरू)
एईएन मोबाइल 9116155041
अगर आप पब्लिक पार्क स्थित काउंटर पर लॉकडाउन के कारण बिल जमा नहीं कर सके तो आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर गए लिंक से बिल राशि का भुगतान कर सकते है। अगर चैक से भुगतान करना चाहते हैं तो आप अपने क्षेत्र र्के एइएन से सम्पर्क कर सकते हैं। जमा की गई राशि की रसीद बाद में भेज दी जाएगी। भट्टाचार्य ने उपभोक्ताओं से अपील की जिनका मोबाइल नम्बर अभी तक कम्पनी के सिस्टम में उपलब्ध नहीं है , वे तत्काल टोल फ्री नम्बर 18001021912 व 18002001912 पर रजिस्टर्ड करा सकते हैं।


